
सामान्य ऋण
उद्देश्य
इस योजना के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में आय अर्जित करने वाले विभिन्न कार्यकलापों हेतु ऋण सहायता प्रदान करना है जैसे कृषि एवं सम्बंधित क्षेत्र, लघु व्यापार/दस्तकारी एवं पारंपरिक व्यवसाय, परिवहन सेवाएँ एवं सेवा क्षेत्र तथा तकनीकी एवं व्यवासायिक ट्रेड/पाठ्यक्रम l
पात्रता
भारत सरकार/राज्य सरकारों द्वारा समय-समय पर अधिसूचित पिछड़े वर्ग के सदस्य ।
आवेदक के परिवार की वार्षिक आय रू. 3.00 लाख से तक चाहिए।
प्रमुख विशेषताएं
अधिकतम ऋण सीमा : रु0 15.00 लाख (प्रति लाभार्थी)
वित्तीय प्रणाली
(i) एन.बी.सी.एफ.डी.सी. ऋण : 85%
(ii) चैनल पार्टनर/लाभार्थी का अंश : 15%
ब्याज की दर
(i) रु0 5.00 लाख तक का ऋण : 6% वार्षिक
(ii) रु0 5.00 लाख से अधिक रु0 10.00 लाख तक का ऋण : 7% वार्षिक
(iii) रु0 10.00 लाख से अधिक रु0 15.00 लाख तक का ऋण : 8% वार्षिक
पुनर्भुगतान अवधि
ऋण का पुनर्भुगतान तिमाही किस्तों के आधार पर अधिकतम 08 वर्ष है (मूलधन की वसूली पर 6 माह की मोरेटोरियम अवधि को सम्मिलित करते हुए)।
अधिक जानकारी के लिए टोल प्री नं० 18001023399, वेबसाइट www.nbcfdc.gov.in पर संपर्क करें